मोदी, राहुल जम्मू में रैलियों को करेंगे संबोधित

श्रीनगर, 24 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार अभियान के तहत क्रमश: 28 सितंबर तथा 25 सितंबर को जम्मू में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 सितंबर को मौलाना आजाद स्टेडियम में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।”

उन्होंने बताया कि रैली का उद्देश्य जम्मू के सांबा और कठुआ जिलों के लगभग सभी 20 भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगना है, जहां एक अक्टूबर को मतदान होगा। यह जम्मू- कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री की चौथी चुनावी रैली होगी। इससे पहले, श्री मोदी ने डोडा, श्रीनगर और कटरा में रैलियों को संबोधित किया है।

इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी 25 सितंबर को जम्मू का दौरा कर रहे हैं। पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, “श्री गांधी पूर्वाह्न करीब 11 बजे यहां पहुंचेंगे और होटल रेडिसन ब्लू में पेशेवरों को संबोधित करेंगे।”

इसके बाद वह जम्मू- कश्मीर रिसॉर्ट्स ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर श्रीनगर के लिए रवाना हो जाएंगे। वह सोपोर भी जाएंगे और डगेरपोरा सोपोर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। श्री गांधी उसी दिन शाम को दिल्ली वापस लौट जाएंगे।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम आठ अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे।

Next Post

बंगाल में खाली मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

Tue Sep 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिलीगुड़ी, 24 सितंबर (वार्ता) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अलीपुरद्वार डिवीजन में न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक खाली मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस घटना में […]

You May Like