भोपाल, 24 सितंबर (वार्ता) राज्यसभा सांसद एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इंदौर में हुए एक सड़क हादसे को लेकर वहां की पुलिस को निशाने पर लिया है।
श्री सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया ‘एमपी अजब है ग़ज़ब है। अब एमपी पुलिस और भी अजब है ग़ज़ब है। सड़क पर गड्डे के कारण एक्सीडेंट होता है पत्नी को चोट लगती है और कोमा में चली जाती है। पुलिस उस परिवार के प्रति सहानुभूति रखने के बजाय पति पर आपराधिक प्रकरण बना देती है! है ना एमपी पुलिस अजब व ग़ज़ब!’
दरअसल, लगभग एक सप्ताह पूर्व इंदौर में दुपहिया वाहन सवार दंपति कहीं जा रहे थे, तभी रास्ते में गड्डे के कारण उनके वाहन का संतुलन बिगड़ गया और पत्नी को गिरने से गंभीर चोट आ गयी। घटना के बाद इंदौर पुलिस ने पति पर ही लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।