दिग्विजय ने इंदौर में हुए एक सड़क हादसे पर वहां की पुलिस को निशाने पर लिया

भोपाल, 24 सितंबर (वार्ता) राज्यसभा सांसद एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इंदौर में हुए एक सड़क हादसे को लेकर वहां की पुलिस को निशाने पर लिया है।

श्री सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया ‘एमपी अजब है ग़ज़ब है। अब एमपी पुलिस और भी अजब है ग़ज़ब है। सड़क पर गड्डे के कारण एक्सीडेंट होता है पत्नी को चोट लगती है और कोमा में चली जाती है। पुलिस उस परिवार के प्रति सहानुभूति रखने के बजाय पति पर आपराधिक प्रकरण बना देती है! है ना एमपी पुलिस अजब व ग़ज़ब!’

दरअसल, लगभग एक सप्ताह पूर्व इंदौर में दुपहिया वाहन सवार दंपति कहीं जा रहे थे, तभी रास्ते में गड्डे के कारण उनके वाहन का संतुलन बिगड़ गया और पत्नी को गिरने से गंभीर चोट आ गयी। घटना के बाद इंदौर पुलिस ने पति पर ही लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

 

Next Post

शिवराज हर मंगलवार को मिलेंगे किसानों से

Tue Sep 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 24 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रत्येक मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के पूसा परिसर में किसानों और किसान संगठनों से मुलाकात करेंगे। श्री चौहान ने आज पूसा परिसर में […]

You May Like