पेट्रोल और डीजल की कीमतें आठवें दिन स्थिर

नयी दिल्ली 13 सितंबर (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे तेल कीमतों में तेजी बने रहने के बावजूद मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार नौवें दिन स्थिरता बनी रही।
गत पांच सितंबर को इन दाेनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी। दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा।
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा।
तेल उत्पादक देशों के संगठन के यह कहने के बाद फिर से कल तेल में तेजी दर्ज की गयी कि अगले वर्ष तक तेल की मांग में जबरदस्त तेजी आ सकती है। इसके बाद बाजार में तेजी आयी जिससे कल ब्रेंट क्रूड 0.59 डॉलर की बढ़त के साथ 73.51 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 0.46 डाूलर बढ़कर 70.45 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:
शहर का नाम——पेट्रोल (रुपये/लीटर)——(डीजल रुपये/लीटर)
दिल्ली————— 101.34—————— 88.77
मुंबई-—————107.26—————— 96.19
चेन्नई—————-98.96 -—————–93.26
कोलकाता————101.62—————-—91.71

नव भारत न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रेमी से विवाद के बाद होटल की छत से प्रेमिका ने लगाई छलांग

Tue Sep 14 , 2021
उज्जैन:  4 दिनों से होटल में रह रहे नाबालिग प्रेमी युगल के बीच रविवार सोमवार रात विवाद हो गया। प्रेमिका ने होटल की चौथी मंजिल पर बनी छत पर छलांग लगा दी। गिरते ही सिर में लगी चोट के चलते उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने प्रेमी और […]

You May Like