कोलंबो, 23 सितंबर (वार्ता) श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया।
श्री गुणवर्धने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि वह 21 सितंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में श्रीलंका के नौवें कार्यकारी राष्ट्रपति चुने गए हैं, इसलिए श्रीलंका के समाजवादी गणराज्य के संविधान के अनुच्छेद 47 (2) के अनुसार अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।