जबलपुर:कटंगी मार्ग में रविवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रक गड्ढे में जाने के बाद अनियंत्रित होकर समीप ही चाय पान के टपरे में जा घुसा। जिससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
बताया जाता है कि ट्रक कटंगी से जबलपुर की ओर मुर्गी दाना लोड करके जा रहा था बोरिया गांव के आगे 14 मील तिराहा पर मार्ग के गड्ढे में ट्रक चला गया और अनियंत्रित होकर हलाते हुए चाय पान के टपरे में घुस गया था।