थाने से फरार ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

इंदौर:खजराना क्षेत्र में पिछले दिनों थाने से फरार एक ड्रग्स तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ड्रग्स की डिलेवरी देने जा रहा था इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है. आरोपी से पूछताछ चल रही है.

खजराना थाना प्रभारी सुजीत श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे ड्रग्स पैडरों के खिलाफ अभियान के चलते पिछले दिनों तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें से एक आरोपी फरार हो गया था. पकड़ें गए आरोपी के दोनों साथियों की निशानेदेही पर पुलिस ने लक्ष्मीबाग में रहने वाले पैडलर अब्दुल वाजिद पिता अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस आरोपी से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है.

Next Post

मंत्री विजयवर्गीय की चेतावनी का दिखा असर

Mon Sep 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस ने दी गुंडे बदमाशों के घर दबिश जुलूस निकाला लगवाई उठक- बैठक इंदौर: शनिवार की रात काबिना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भागीरथपुरा की महिलाओं ने एक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में फैल रही गुंडे-बदमाशों की दादागीरि […]

You May Like