इंदौर:खजराना क्षेत्र में पिछले दिनों थाने से फरार एक ड्रग्स तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ड्रग्स की डिलेवरी देने जा रहा था इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है. आरोपी से पूछताछ चल रही है.
खजराना थाना प्रभारी सुजीत श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे ड्रग्स पैडरों के खिलाफ अभियान के चलते पिछले दिनों तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें से एक आरोपी फरार हो गया था. पकड़ें गए आरोपी के दोनों साथियों की निशानेदेही पर पुलिस ने लक्ष्मीबाग में रहने वाले पैडलर अब्दुल वाजिद पिता अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस आरोपी से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है.