महिला से बोला पति हो चुका है गिरफ्तार
घर के जेवरात और नकदी कहीं रखवा दो
भोपाल, 22 सितंबर. कोच फैक्ट्री कालोनी में रहने वाले एक रेलवे कर्मचारी की पत्नी से अज्ञात जालसाज सोने-चांदी के जेवरात और 80 हजार रुपए ठग लिए. घर पहुंचे जालसाज ने महिला को बताया कि उसके पति को चोरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक टीम घर आकर छानबीन करने वाली है, इसलिए जेवरात और नकदी कहीं पर शिफ्ट कर दो. महिला बैग में सामान लेकर पड़ोसी के यहां रखने जा रही थी, तभी आरोपी ने उससे बैग ले लिया और गायब हो गया. पुलिस हुलिए के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. स्टेशन बजरिया पुलिस ने बताया कि शेल्वा कुमारी (32) कोच फैक्ट्री में रहती हैं और गृहणी हैं. उनके पति हेम संगवानी रेलवे में नौकरी करते हैं. शनिवार सुबह संगवानी अपनी ड्यूटी पर चले गए थे, जबकि शेल्वा अपनी बेटी के साथ घर पर थी. दोपहर करीब साढ़े तीन एक व्यक्ति उनके घर पहुंचा. उसने शेल्वा कुमारी को बताया कि आफिस में हुई चोरी के मामले में आपके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक टीम घर पहुंचने वाली है, इसलिए आप घर में रखे जेवरात और नकद रुपये किसी दूसरे के यहां रखवा दो, अन्यथा पुलिस पूरा सामान जब्त कर लेगी. इतना कहने के बाद वह व्यक्ति वहां से चला गया. उसकी बात सुनकर शेल्वा कुमार काफी डर गईं. उन्होंने पति को फोन लगाने के बजाए घर में रखे सारे जेवरात और 80 हजार रुपए एक बैग में भरकर पड़ोसी के यहां रखने के लिए घर से बाहर निकल गईं. बैग लेकर गायब हो गया युवक शेल्वा कुमार जैसे ही घर के बाहर निकली तो वह युवक वहीं पर घूम रहा था. शेल्वा को देखते ही वह कहने लगा कि पुलिस आ गई. डर के कारण शेल्वा पड़ोसी के घर जाने के बजाए बैग उस व्यक्ति के हाथ में थमा दिया, जिसे लेकर वह गायब हो गया. शेल्वा जिस पड़ोसन के घर जाने वाली थी, वह पास ही घूम रही थी. उन्होंने उनसे पूछताछ का प्रयास भी किया, लेकिन बदनामी के डर से शेल्वा ने उस वक्त कुछ भी नहीं बताया. शाम को पति के घर लौटने पर जब उन्होंने आफिस की चोरी के बारे में पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. उसके बाद पति शेल्वा को लेकर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया.