कांग्रेस के नेतृत्व में यात्रा सोयाबीन के भाव 6000 प्रति क्विंटल करवाने के लिए सेकडो ट्रैक्टरों से रैली निकाल किया प्रदर्शन

शाजापुर शहर में कांग्रेस पार्टी के बेनर तले क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने रविवार को सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एमएसपी ) को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के विरोध में सैकड़ों ट्रैक्टरों से एक ट्रैक्टर रैली निकाली और सोयाबीन के भाव को 6000 रुपये प्रति क्विंटल की दर बढ़ाने की मांग की।

स्थानीय मंडी से रैली शुरू की गई जो धोबी चौरहा, टंकी चौरहा, से होती हुई बस स्टेंड परिसर पर रेली का समापन हुआ। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने किसानों का सोयाबीन जो मूल्य 4200 से 4300 रू. मिल रहा है उसे 6 हजार रू. किया जाए। इसके अलावा भाजपा द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर की जा रही अर्नगल बयान बाजी पर रोक लगाने की मांग की।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश्वरप्रताप सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी किसान संगठनों के साथ है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार किसानों की मांगों को नहीं पूरा करती है तो यह तो सांकेतिक प्रदर्शन था। आगे चलकर हमारे द्वारा रोड जाम, चक्काजाम और बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

Next Post

रेलवे कर्मचारी की पत्नी से जेवरात और 80 हजार ठगे 

Sun Sep 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महिला से बोला पति हो चुका है गिरफ्तार घर के जेवरात और नकदी कहीं रखवा दो भोपाल, 22 सितंबर. कोच फैक्ट्री कालोनी में रहने वाले एक रेलवे कर्मचारी की पत्नी से अज्ञात जालसाज सोने-चांदी के जेवरात और […]

You May Like