शाजापुर शहर में कांग्रेस पार्टी के बेनर तले क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने रविवार को सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एमएसपी ) को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के विरोध में सैकड़ों ट्रैक्टरों से एक ट्रैक्टर रैली निकाली और सोयाबीन के भाव को 6000 रुपये प्रति क्विंटल की दर बढ़ाने की मांग की।
स्थानीय मंडी से रैली शुरू की गई जो धोबी चौरहा, टंकी चौरहा, से होती हुई बस स्टेंड परिसर पर रेली का समापन हुआ। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने किसानों का सोयाबीन जो मूल्य 4200 से 4300 रू. मिल रहा है उसे 6 हजार रू. किया जाए। इसके अलावा भाजपा द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर की जा रही अर्नगल बयान बाजी पर रोक लगाने की मांग की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश्वरप्रताप सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी किसान संगठनों के साथ है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार किसानों की मांगों को नहीं पूरा करती है तो यह तो सांकेतिक प्रदर्शन था। आगे चलकर हमारे द्वारा रोड जाम, चक्काजाम और बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।