भोपाल, 21 सिंतबर. चूनाभट्टी पुलिस ने शनिवार सुबह कलिया सोत डेम से एक युवक की लाश बरामद की. मृतक की पहचान कर ली गई है. वह शाहपुरा इलाके में रहता था और शुक्रवार सुबह घर से लापता हुआ था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी.
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब आठ बजे सूचना मिली कि कलिया सोत डेम में सीढिय़ों के पास एक युवक की लाश पड़ी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया. आसपास के थानों को शव मिलने की सूचना और मृतक का हुलिया भेजा गया. इस बीच शाहपुरा पुलिस ने बताया कि उक्त हुलिए के युवक की शुक्रवार को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने उसके परिजनों को फोटो भेजे तो मृतक की पहचान विशाल जोशी (27) निवासी दूरसंचार कालोनी शाहपुरा के रूप में कर ली गई. परिजनों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात उसने घरवालों के साथ खाना खाया था. शुक्रवार सुबह करीब सात बजे घरवालों ने देखा तो कमरे में मोबाइल और पर्स रखा मिला, लेकिन शुभम गायब था. उसके बाद परिजनों ने थाने जाकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
00000000
एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति की मौत
भोपाल, 21 सितंबर. गांधी नगर इलाके में एक्सीडेंट में घायल हुए एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक गैस राहत कालोनी निशातपुरा में रहने वाले जगन (53) एक दुकान पर काम करते थे. बीती 18 सितंबर की रात करीब दो बजे वह काम से घर लौट रहे थे, तभी गांधी नगर मेन रोड पर हादसे का शिकार हो गए. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को जगन ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से होश नहीं आने के कारण एक्सीडेंट का विवरण सामने नहीं आया था. परिजन के बयान होने के बाद ही घटनाक्रम का पता चल पाएगा.