नगर निगम के टीम ने निर्माण कार्य को कराया बन्द
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 21 सितम्बर। शहर के सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। ऐसा ही मामला वार्ड क्रमांक 41 एस्सार टाउनशिप के समीप नाप तौल विभाग दफ्तर के बाजू में स्थित सरकारी जमीन का है। जहां ननि के टीम पहुंच अतिक्रमण को देख निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया।
नगर निगम सिंगरौली के कर्मचारियों ने बताया कि एस्सार टाउनशिप गनियारी के समीप नाप तौल विभाग का कार्यालय है। जहां कुल 40 डिसमिल सरकारी जमीन है। किन्तु मौके पर इतना रकवा नही बचा है। आरोप है कि सरकारी जमीन पर स्थानीय लोग कब्जा कर मकान बना रहे हैं। नगर निगम की टीम आज दोपहर के समय उक्त स्थान पहुंच निर्माण कार्य पर भूमि का सीमांकन होने की स्थिति में रोक लगा दिया है। फिलहाल नगर निगम के अमले ने सख्त हिदायत दिया है कि किसी भी हालत में जब तक भूमि का सीमांकन नही हो जाता। तब तक कार्य न हो। साथ ही मौके पर भवन निर्माण संंबंधित दस्तावेज भी मांगा गया है। किन्तु इस दौरान ननि अमले को सरकारी जमीन के सरहदी व भवन निर्माण स्वामी ने भवन निर्माण संंबंधी दस्तावेज उपलब्ध नही कराया है।