जाम से मुक्ति दिलाने पुलिस एवं नगर परिसर अमला उतरा सड़कों पर

ऑटो सहित अन्य बेतरतीब खड़े वाहन चालकों को दी हिदायत

नवभारत न्यूज

सरई 21 सितम्बर। सरई बाजार में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद का अमला पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरा। बाजार में बढ़ती ट्रैफिक समस्या ने न केवल यातायात को प्रभावित किया, बल्कि स्थानीय व्यवसायों और निवासियों के लिए भी परेशानी का सबब बन गया था। यह कार्रवाई बाजार के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पिछले कुछ दिनों में प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर की गई।

नगर परिषद के कर्मचारी और पुलिस अधिकारी बाजार में पहुंच गए। पहले से तय योजना के तहत, उन्होंने बेतरतीब खड़े ऑटो और अन्य वाहनों को हटाने का काम शुरू किया। इन वाहनों की वजह से सड़कें सकरी हो गई थीं। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। प्रशासन ने साफ किया कि इस अभियान का उद्देश्य बाजार में सुगम यातायात सुनिश्चित करना है। कार्यवाही के दौरान कई ऑटो चालकों ने अपनी गाड़ियाँ हटाने में देरी की। जिसके कारण पुलिस को सख्त कदम उठाना पड़ा। पुलिस ने वाहन चालकों को समझाया कि बेतरतीब पार्किंग से न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि यह स्थानीय व्यवसायों पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। कुछ चालकों ने तत्काल अपनी गाड़ियों को हटाया। जबकि अन्य को प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनी के बावजूद हटाने में संकोच हुआ। इस अभियान के दौरान नगर परिषद सरई ने बाजार की सड़कों पर अनियोजित पार्किंग को रोकने के लिए भविष्य में ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस कार्रवाई के बाद सरई बाजार में जाम की स्थिति में सुधार हुआ। इस मौके पर नगर परिषद सरई, शहजाद खान, बबलू गुप्ता, सउनि रामनरेश पटेल, प्रआर विजय तिवारी, आशीष त्रिपाठी, दिलेन्द्र यादव अन्य सहित मौजूद रहे।

Next Post

राणापुर क्षेत्र में महिला को गोली मारने का मामला आया सामने 

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महिला को गोली उसके पति ने ही मारी, पति फरार झाबुआ। जिला अस्पताल में गंभीर हालत में एक महिला को लाया गया, जिसे पैर में गोली लगी थी। चिकित्सकों ने महिला का ऑपरेशन कर गोली बाहर निकाल […]

You May Like