फार्म हाउस पर चल रहा था जुआ, नकदी और ताश के पत्ते जब्त
नीमच। पुलिस ने शुक्रवार को ग्राम सेदरिया के पास एक फार्म हाउस पर छापामारी में भाजपा पार्षद सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी को ताश पत्ती के साथ जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से 27,140 रुपए नगद जुआ खेलते और खेल में प्रयुक्त 52 ताश पत्ते जब्त किए है।
दरअसल, सिटी थाना पुलिस को रात्री में मुखबीर सुवना मिली कि गांव सेदरीया के पास स्थित शक्तावत फार्म हाउस ग्राम सेमली चन्द्रावत में कुछ लोग ताश पत्ती के साथ जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस की टीम ने उक्त फार्म हाउस की घेराबंदी कर छापा मारा। इस दौरान 10 से 11 लोग जुआ खेलते हुए दिखाई दिए, जैसे ही पुलिस ने उनको पकडऩे का प्रयास किया। इस दौरान कुछ लोग पुलिस को चकमा देकर खेतों में भाग गए।
इस दौरान पुलिस ने नौ लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। खास बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी मंदसौर शहर में नगर पालिका में भाजपा पार्षद शाहिद मेव है। वहीं, सभी आरोपीयों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है। इस मामले में फरार आरोपियों और फार्म हाउस के मालिक को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। उनके ऊपर भी प्रकरण दर्ज किया गया है। सिटी थाना पुलिस ने शनिवार को घटना की जानकारी दी।
गिरफ्तार किए गए लोग –
1. लोकेश पिता दया शंकर तेली उम्र 40 साल निवासी ग्राम तलाऊ थाना कुकडेश्वर
2. घीसालाल पिता अमर चन्द सुथार उम्र 56 साल निवासी हासपुर थाना मनासा
3. सन्तोष पिता कन्हैयालाल तेली उम्र 54 साल निवासी तलाऊ थाना कुकडेश्वर
4. पंकज पिता विजय कुमार जैन उम्र 43 साल निवासी स्कीम नं. 34 नीमच कैन्ट
5. शाहिद पिता मेहबुब स्वान उम्र 45 साल निवासी नयापुरा मन्दसौर
6. नोशाद पिता शाहिद खान उम्र 45 साल निवासी भोईवाडा मन्दसौर
7. गिरीश पिता सागरमल जैन उम्र 42 साल निवासी बडोद जिला आगर मालवा
8. आरीफ पिता साबीर एहमद उम्र 44 साल निवासी अरोरा कलोनी मन्दसौर
9. सदाम पिता बाबु खान उम्र 32 साल निवासी बडोद आगरमालवा,