गोपद नदी से अवैध रेत की चोरी में लगे दो ट्रैक्टरों को पकड़ाये

 

* कुसमी पुलिस ने अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध की कार्यवाही

 

नवभारत न्यूज

कुसमी 21 सितम्बर।अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कुसमी पुलिस ने रेत भरे दो ट्रैक्टर कीमती लगभग 9 लाख 54 हजार रुपये जप्त कर विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किये। पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कुसमी उनि भूपेश बैस के नेतृत्व में कुसमी पुलिस द्वारा अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर को जप्त कर चालक मय वाहन स्वामी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस के अनुसार दिनांक 20 सितंबर 2024 को रात्रि गस्त के दौरान थाना प्रभारी कुसमी को जरिये मुखविर सूचना मिली की ग्राम गोतरा उत्तर टोला गोपद नदी से दो ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहे है। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित रूप से थाना प्रभारी कुसमी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त सूचना से अवगत कराया जाकर सूचना की पुष्टि एवं विधिक कार्यवाही हेतु एक टीम गठित कर मुखविर कें बताये स्थान ग्राम गोतरा उत्तर टोला की ओर रवाना किया गया जहॉ ग्राम गोतरा पहुचने पर टीम को गोपद नदी तरफ से दो ट्रैक्टर आते हुये दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर दोनो ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर वही पर छोड़ कर वहा से भाग गये। पुलिस टीम द्वारा पास में जाकर देखा गया तो एक हरे रंग का जान डियर कंपनी एवं एक नीले रंग स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर जिनके ट्राली में फुल रेत लोड़ थी पाया गया। उक्त वाहन ट्रैक्टरो को चेक करने पर उसमें किसी प्रकार रेत परिवहन के संबंध दस्तावेज नहीं मिले। उक्त आरोपी वाहन चालको का कृत्य भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 317(5), खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/21, पर्यावरण अधिनियम की धारा 15 एवं मोटरयान अधिनियम की धारा 77/177 का अपराध पाये जाने पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध अपराध कायम कर दोनो वाहन मय रेता भरा हुआ कुल कीमती 9.54 लाख रूपये जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुसमी भूपेश बैस, सउनि, नन्द प्रकाश सिंह, आरक्षक दिनेश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, विवेक एवं प्रकाश का सराहनीय योगदान रहा है।

Next Post

गांधी जयंती से शुरू होगा फूटी कोठी फ्लाई ओवर 

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज   इंदौर। शहर के पश्चिमी रिंग रोड पर आईडीए द्वारा बनाए फ्लाई ओवर ब्रिज से यातायात गांधी जयंती से शुरू हो जाएगा। आज ब्रिज से यातायात शुरू करने के लिए सीईओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण […]

You May Like