आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (वार्ता) आम आदमीं पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने शनिवार को यहाँ राज निवास में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ अन्य पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आतिशी को मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई। श्री सक्सेना ने उनके साथ उनके पाँच कैबिनेट मंत्रियों में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत को शपथ दिलाई गई। इनमें से चार केजरीवाल सरकार के दौरान भी मंत्री थे, जबकि मुकेश अहलावत को पहली बार कैबिनेट में शामिल किया गया है।

श्री अहलावत सुल्तानपुर माजरा से आप विधायक हैं जो आरक्षित सीट है। वह 2020 में पहली बार विधायक बने थे।

उल्लेखनीय है कि कथित शराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद श्री अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। उनके इस्तीफ़े से पहले आप के विधायक दल की बैठक में कालकाजी से विधायक आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया था।

राज निवास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई विधायक और भाजपा के विधायक में भी शामिल हुए।

Next Post

राजनेताओं को पता चलना चाहिए अधिवक्ता पीछे नहीं हटेंगे: सिब्बल

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। राजनेता अधिवक्ता तथा कानूनी कार्यवाही के संबंध में गलत बयानबाजी करने लगे तो अधिवक्ताओं को सामने आना चाहिये। जिसकी शुरुआत हो गयी है और अधिवक्ता पीछे नहीं हटेंगे। यह बात सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल […]

You May Like