12 लाख का 60 किलो डोडाचुरा मय स्विफ्ट कार जप्त

आरोपी को पकडने में बघाना पुलिस को मिली सफलता
नीमच: थाना प्रभारी बघाना श्री विजय सागरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरुद्द चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 12 लाख रुपये मुल्य का 60 किलो मादक पदार्थ डोडाचुरा मय स्विफ्ट कार के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।दिनांक 19.09.2024 को उनि एस एस चुण्डावत द्वारा मय फोर्स के तेलनखेडी शमशान के पास सुबी तिराहा सादडी रोड बघाना पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों के चैकिंग की जा रही थी।

चैकिंग के दौरान ग्राम सुबी, राजस्थान तरफ से एक संदिग्ध वाहन आता दिखाई दिया जिसके पास आने पर उक्त वाहन को शासकीय वाहन को वाहन रोड के बीच में लगाकर व हमराह फोर्स को रोड के दाये-बाये साईट लगाकर घेराबंदी कर रोका मौके पर शासकीय वाहन की लाईट व साथ में मौजुद टार्च की रोशनी से वाहन को देखने पर एक सफेद रंग की मारूति स्विफ्ट कार जिसके आगे नंबर प्लेट पर आरजे 27 सीके 3456 की नम्बर प्लेट लगी होकर कार चालक के अतिरिक्त अन्य कोई व्यक्ति कार में नहीं दिखा वाहन चालक पुलिस को देखकर हडबडाने व घबराने लगा पंचान व फोर्स के समक्ष उक्त कार के चालक से उसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम कैलाश पिता वरदीचंद जाट उम्र 38 साल, निवासी ग्राम धमाना, थाना कपासन, जिला चित्तौडगढ़ राजस्थान का होना बताया उक्त स्विफ्ट कार क्रमांक आरजे 27सीके 3456 को चैक करने पर कार के अंदर 4 कट्टो में भरा 12 लाख रुपये मुल्य का 60 किलो मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला जिस पर आरोपी से उक्त डोडाचुरा मय कार के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी कैलाश जाट के विरुद्ध अपराध क्रमांक 276/24 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आरोपी से जप्त मादक पदार्थ के संबंध में पुछताछ व विवेचना जारी है।
कार्यवाही में सराहनीय भूमिका उनि एस एस चुण्डावत, आर 317 मनीष माली, आर 13 महेन्द्र पंवार, आर 492 राहुल चंदेल, आर 630 ओमप्रकाश पारगी, आर चालक 284 ओमप्रकाश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

रोजगार मेले में 9 कंपनियों ने 152 युवाओं का किया चयन

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा:रीवा जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जेएनसीटी कॉलेज रतहरा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें 243 युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया. मेले में शामिल 9 कंपनियों […]

You May Like