शहर के बॉर्डरों पर तीसरी आंख से निगरानी शुरू

 नौ नई लोकेशन पर लगे हाईटेक कैमरे हो गए चालू
 दूसरे राज्यों, शहरों से आने वालों पर पैनी नजर
         
 जबलपुर: शहर के बॉर्डरों पर पुलिस की तीसरी आंख कहे जाने वाले सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी शुरू हो गई हैं। दरअसल पुलिस की रेडियो शाखा ने पुलिस हेड क्वार्टर (पीएचक्यू) से जिले की ऐसी नौ लोकेशन पर  कैमरों की मांग की थी जहां से दूसरे शहरों, राज्यों से वाहनों की एंट्री होती है इन स्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाने की स्वीकृति मिल गई थी। जिसके बाद करीब डेढ़ माह से इन लोकेशन पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाने काम चल रहा था जो पूरा हो गया है। जिसके साथ ही सर्वर का काम भी पूरा कर लिया गया और अब इन सीसीटीव्ही कैमरों से   दूसरे शहरों, राज्यों से आने वालों वाहनों की निगरानी हाईटेक और स्मार्ट सीसीटीव्ही कैमरों से शुरू हो गई है। ये लोकेशन शहर की बॉर्डर है जहां से दूसरे राज्यों और शहरों से वाहनों की एंट्री होती है।
चालानी कार्रवाई भी होगी
इन लोकेशन पर कैमरे लगाने से दूसरे शहरों, राज्यों से आने वालो वाहनों पर निगरानी तो होंगी इसके साथ ही इन कैमरों के जरिए चालानी कार्रवाई पर भी फोकस होगा। चालानी कार्यवाही की व्यवस्था भी शीघ्र ही शुरू होगी। कैमरे हाईटेक है जिसकी नजर से कोई नहीं बच सकता है इसके अलावा ये कैमरे गाडिय़ों के स्पष्ट नंबर भी कवर करने की क्षमता रखते है।
शहर में 636 कैमरे से निगरानीविदित हो कि बढ़ते अपराधों पर नकेल कसने के साथ अपराधियों की धरपकड़, चालानी कार्यवाही में सीसीटीव्ही कैमरे की अहम भूमिका होती है। वर्तमान में शहर की 636 कैमरों से निगरानी हो रही है।
इन लोकेशन पर लगें
>झंडा चौक ग्वारीघाट
> रामपुर चौक
>भेड़ाघाट चौराहा
>गौर तिराहा
>तिलवारा पुल
>बरूदा तिराहा पनागर
>माढोताल तिराहा
> रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी
>खमरिया थाना
>पेंटीनाका में पहले से ही कैमरे लगे
इनका कहना है
शहर के बार्डर कहे जाने वाली नौ लोकेशन पर सीसीटीव्ही कमरे लग गए है सर्वर अन्य बचे काम पूरे होने के बाद कैमरों से निगरानी भी शुरू कर दी गई।  ये कैमरे पुलिस के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। दूसरे शहरों, राज्यों से आने वालो वाहनों पर निगरानी रखने  के साथ चालानी कार्रवाई पर भी फोकस होगा।
जितेंद्र पटेल, एसपी, रेडियो

Next Post

मानसून विदाई पहले झमाझम बारिश की उम्मीद

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: औसत से ज्यादा बारिश के बाद मानसून की अब विदाई होने वाली है लेकिन विदाई के पहले झमाझम बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जाहिर की है। अगर झमाझम बारिश होती है […]

You May Like