टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग, 20 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक

ग्वालियर: डबरा कस्बे के शहरी इलाके में बने टेंट हाउस के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई. इस हादसे में 20 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक गया. वहीं आग लगने की सूचना के 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि 4 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

डबरा कस्बे के सिटी थाना क्षेत्र की कमलेश्वर कॉलोनी में देर बंसल टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई. इस आगजनी में 20 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक गया. दरअसल, आग लगने की सूचना के 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, तब तक आग पूरे गोदाम में फैल चुकी थी.

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बीएसएफ अकदमी टेकनपुर और नगर परिषद बिलोआ से बुलाई गई. वहीं तीन फायर ब्रिगेड और एक टैंकर की मदद से 4 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस आगजनी में दो पहिया वाहन, जनरेटर सहित टेंट हाउस की टेबल कुर्सियां, रजाई, गद्दे, मेटिंग सहित लगभग 20 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया. आग इतनी तेज फैली कि इसकी तांडव देख आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई.

Next Post

ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश मैच के लिए जबरदस्त क्रेज, पहले ही दिन बुक हुई 99 फीसदी टिकट

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर को होने वाले भारत-बांग्लादेश टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। ऑनलाइन टिकट विंडो खुलते ही 50 फीसदी टिकट बिक गए। रात तक बुकिंग […]

You May Like