ग्वालियर: डबरा कस्बे के शहरी इलाके में बने टेंट हाउस के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई. इस हादसे में 20 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक गया. वहीं आग लगने की सूचना के 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि 4 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
डबरा कस्बे के सिटी थाना क्षेत्र की कमलेश्वर कॉलोनी में देर बंसल टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई. इस आगजनी में 20 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक गया. दरअसल, आग लगने की सूचना के 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, तब तक आग पूरे गोदाम में फैल चुकी थी.
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बीएसएफ अकदमी टेकनपुर और नगर परिषद बिलोआ से बुलाई गई. वहीं तीन फायर ब्रिगेड और एक टैंकर की मदद से 4 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस आगजनी में दो पहिया वाहन, जनरेटर सहित टेंट हाउस की टेबल कुर्सियां, रजाई, गद्दे, मेटिंग सहित लगभग 20 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया. आग इतनी तेज फैली कि इसकी तांडव देख आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई.