जीएमसी, भोपाल में एनाटॉमी विभाग की स्नातकोत्तर सीटों में वृद्धि 

भोपाल, 20 सितम्बर. राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नई दिल्ली ने गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल के एनाटॉमी विभाग में 09 अतिरिक्त स्नातकोत्तर (पी.जी.) सीटों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस वृद्धि के साथ पी.जी. सीटों की संख्या 2 से बढ़कर 11 हो गई है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने डीन जीएमसी डॉ कविता सिंह एवं गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय की पूरी टीम को बधाई प्रेषित की है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। विशेषज्ञों की संख्या में वृद्धि से राज्य के स्वास्थ्य तंत्र को और सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।

 

डीन जीएमसी डॉ कविता सिंह ने बताया कि सीट वृद्धि से गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को अधिक अवसर मिलेंगे और उनके शिक्षण व प्रशिक्षण में भी गुणात्मक सुधार होगा। इसके अलावा, प्रदेश के अन्य नए चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए संकाय सदस्यों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे पूरे राज्य के चिकित्सा संस्थानों को लाभ प्राप्त होगा।

Next Post

आरईएस के प्रभारी लेखाधिकारी को सीईओ जिला ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

Fri Sep 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० मनरेगा के भुगतान में लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता को लेकर जारी की गई नोटिस, 23 सितम्बर तक जबाव देने का दिया गया समय नवभारत न्यूज सीधी 20 सितम्बर। आरईएस के प्रभारी लेखाधिकारी को सीईओ जिला पंचायत ने […]

You May Like