नजीराबाद की गौशाला से एक साथ 47 गाय चोरी 

तलाशने पर पहले 15 फिर बाद में मिली 32 गाय

भोपाल, 20 सितंबर. नजीराबाद स्थित राधेकृष्ण गौशाला से कुल 47 गाय चोरी हो गई. समिति के लोगों ने जब आसपास तलाश किया तो 15 गाय खेतों में घूमती मिली, लेकिन बाकी 32 गायों का कुछ पता नहीं चल पाया तो चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. हालांकि बाकी गायें भी जंगल एरिया से बरामद कर ली गई हैं. जानकारी के अनुसार वीरेंद्र सोनगरा (24) ग्राम रुनाहा थाना नजीराबाद में रहते हैं. वह राधेकृष्ण गौशाला समिति रुनाहा के अध्यक्ष हैं. समिति की गौशाला में टीनशेड के अंदर करीब 50 गायें थी, जिनकी देखरेख चौकीदार रम्मू धनगर करता है. बुधवार शाम करीब छह बजे रम्मू गायों को चारा डालने के बाद अपने घर चला गया था. गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गौशाला पहुंचा तो वहां 2 बछड़े और एक गाय थी, जबकि बाकी 47 गायें नहीं थी. इसकी जानकारी उसने समिति अध्यक्ष वीरेंद्र को दी. वीरेंद्र समिति के अन्य लोगों को लेकर गौशाला पहुंचे और उसके बाद आसपास के इलाके में तलाश शुरू की. 15 गायें खेतों और जंगले एरिया में घूमते हुए मिल गई. बाकी 32 गायों का पता नहीं चलने पर उन्होंने थाने जाकर मवेशी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.

बाकी गायें भी जंगल से बरामद

थाना प्रभारी कृष्णा सिंह ठाकुर ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज करने के बाद इलाके की सर्चिंग शुरू की गई थी, जिसके बाद बाकी की सभी गायें जंगल एरिया में झुंड के साथ बैठी हुई मिल गई. उन्हें गौशाला पहुंचा दिया गया है. अनुमान है कि किसी व्यक्ति ने रंजिश के चलते गौशाला की कुंडी खोल दी होगी, जिससे गायें बाहर निकल गई. हालांकि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में दो संदेही युवक गायों को भगाते हुए दिखाई दिए हैं. फुटेज के आधार पर उन युवकों की तलाश की जा रही है.

Next Post

बैरसिया में सूने मकान से लाखों के जेवरात चोरी 

Fri Sep 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 20 सितंबर. बैरसिया में रहने वाले एक किसान के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस […]

You May Like