गृह मंत्री को तत्काल बर्खास्त करें मुख्यमंत्री : कांग्रेस

कवर्धा 19 सितंबर (वार्ता) कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह घटना के लिए राज्य के उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री को विफल मानते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की गुरुवार को मांग की।

लोहारीडीह घटना स्थल से लौटने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस में सरकार पर कई गम्भीर आरोप लगाए। गृहमंत्री के जिले में घटना होने के चलते गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है।

कांग्रेस ने कवर्धा कांड के विरोध में 21 सितंबर को प्रदेश बंद का किया आह्वान और घटना की जांच हाईकोर्ट के मौजूदा जज से करने की मांग की तथा कचरू साहू का दोबारा पोस्टमार्टम करने की भी मांग की गयी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की वहीं रे़गाखार थाने की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन और गृहमंत्री पर नाकामी का भी आरोप लगाया।

Next Post

हम जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल करने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करने की मंजूरी कभी नहीं देंगे: मोदी

Thu Sep 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जम्मू, 19 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और कांग्रेस पार्टी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टियां जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करके पाकिस्तान के एजेंडे को लागू […]

You May Like