कृषि शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दे सरकार: अभाविप

ग्वालियर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कृषि आयाम की दो दिवसीय राष्ट्रीय सलाहकार समिति व अखिल भारतीय टोली बैठक आयोजित की गई, जिसमें कृषि शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि स्कूली शिक्षा में कृषि संबंधित विषयों को जोड़ा जाए। महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए ताकि शिक्षकों की कमी से जो गुणवाा पर असर पड़ रहा है उसमें सुधार आ सके। वक्ताओं बताया कि मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों में बिना मूलभूत सुविधाएं जैसे खेती की जमीन, प्रयोगशालाएं एवं शिक्षकों की भर्ती किए बिना कृषि संकाय शुरू किए जा रहे हैं, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा एवं ऐसे संस्थानों से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों का भी भविष्य खतरे में पड़ेगा।

, अभाविप केंद्र सरकार व राजय सरकारों से यह मांग करती है कि सभी प्रदेशों में बिना प्रवेश परीक्षा के कृषि संकाय में दाखिला न दिया जाए। सीटों की संख्या निर्धारित हो, फीस पर लगाम लगे, सरकारी एवं निजी महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में कृषि संकाय चलाने के लिए सभी मापदंडों का पालन कराएं, अन्यथा उन्हें बंद कराया जाए। सरकार जल्द से जल्द कार्रवाई अन्यथा अभाविप आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। संगोष्ठी में अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह तोमर, मध्यभारत प्रांत मंत्री शालिनी वर्मा, कृषि छात्र आयाम कार्य प्रांत संयोजक रुद्र प्रताप गुर्जर व महानगर मंत्री अनमोल व्यास उपस्थित रहे।

नव भारत न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोहा व्यवसायी मना रहे गणेशोत्सव, विधायक सिकरवार ने की पूजा अर्चना

Mon Sep 13 , 2021
ग्वालियर: ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ रजि ग्वालियर का गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन प्रारंभ हो गया है। इस सम्पूर्ण आयोजन की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस गणेश चतुर्थी महोत्सव […]

You May Like