परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम, आरोपित गिरफ्तार
जबलपुर: माढ़ोताल थाना अंतर्गत रैगवां में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात से गुस्साएं परिजनों क्षेत्रीयजनों के साथ पाटन रोड पर लाश रखकर चक्काजाम कर दिया और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशितजनों को आश्वासन दिया कि आरोपित जल्द ही गिरफ्त में होंगे जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के बाद युवक समेत बालक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि पिता के साथ विवाद करने पर आरोपित ने चाकू मारे थे।
टीआई विपिन ताम्रकार ने बताया कि मनीष उर्फ करण चौधरी के पिता बबलू चौधरी के साथ विकास बंजारा का वाद विवाद हुआ था जिसकी जानकारी मनीष चौधरी को लगने पर मनीष चौधरी अपने साथी को लेकर गया था, जहां विकास बंजारा वाद विवाद करने लगा, विवाद बढऩे पर मनीष चौधरी एवं विधि विवादित बालक द्वारा चाकू से हमला कर विकास बंजारा के पेट में चोट पहुंचा दी दी गम्भीर चोट के कारण मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में विकास बंजारा 23 वर्ष निवासी ग्राम रैगंवा विकास बंजारा की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित मनीष उर्फ करन चौधरी 19 वर्ष निवासी ग्राम रैगवॉ एवं साथी विधि विवादित बालक को गिरफ्तार कर लिया हैं।
खुशियां मातम में हुई तब्दील
वारदात से मृतक के परिवार मेंं मातम पसरा हुआ है। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी गर्भवती थी घर में नए सदस्य की किलकारी गूंजने वाली थी जिसको लेकर खुशी का माहौल था लेकिन खुशियां मातम में बदल गई परिजनों का रो-रोककर बुरा है।