इंदौर: शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए बीएसएफ के जवानों ने साइकिल और पैदल रैली निकाली. जिसमें 350 से ज्यादा प्रहरियों ने भाग लिया.केन्द्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय द्वारा स्वच्छता ही सेवा को मानाने के लिए कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से साइकिल रैली के साथ ही पैदल रैली का आयोजन किया.
इस दौरान 350 से अधिक प्रहरियों ने बुधवार की सुबह एयरपोर्ट रोड़, परिसर से साइकिल रैली की शुरुआत की. जिसमें अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं प्रहरी शामिल थे, इस रैली का नेतृत्व महानिरीक्षक भास्कर सिंह रावत स्वयं कर रहे थे. रैली में देशभक्ति गीत के साथ भारत माता की जय, वन्दे मातरम एवं जय हिन्द जैसे नारे खुब लगाए. रैली में चल रहे वाहनों पर स्वच्छता के बैनर तथा फ्लैक्स लगे हुए थे. साइकिलों पर तख्तियां लगी हुई थी. रैली मार्ग में स्थानीय निवासियों ने खड़े होकर तालियाँ बजाते हुए सेल्यूट कर सम्मान रैली में शामिल जवानों का सम्मान किया.