दुबई (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पांच अक्तूबर को शारजाह में बंगलादेश बनाम इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच के समय में बदलाव किया है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बंगलादेश और इंग्लैंड स्थानीय समयानुसार दो बजे दोपहर में शुरू होना था, जबकि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका स्थानीय समय छह बजे शाम से एकदूसरे के खिलाफ मैच खेलने वाले थे।
आईसीसी ने इसमें बदलाव किया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोपहर में खेलेंगे, जबकि इंग्लैंड शाम को बंगलादेश से मुकाबला करेगा।
उल्लेखनीय है कि महिला टी-20 विश्वकप 2024 तीन अक्तूबर को शारजाह में शुरू होगा, जिसमें बंगलादेश दोपहर दो बजे स्कॉटलैंड से भिड़ेगा और पाकिस्तान शाम छह बजे श्रीलंका के साथ खेलेगा।