मलेशिया में अनवर इब्राहिम ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

कुआलालंपुर 24 नवंबर (वार्ता) श्री अनवर इब्राहिम ने गुरुवार को नेशनल पैलेस में मलेशिया के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।

श्री इब्राहिम मलेशिया के उप प्रधानमंत्री रह चुके हैं।पाकतन हरपन (पीएच) गठबंधन के प्रमुख श्री इब्राहिम ने मलेशिया के शासक सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह के समक्ष देश और लोगों की सेवा करने का संकल्प लिया।
इस समारोह में श्री अनवर के राजनीतिक सहयोगी भी मौजूद रहे।

पचहतर वर्षीय अनवर ने 1993 से 1998 तक बारिसन नैशनल सरकार (बीएन) में पूर्व प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद के अधीन उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था।
श्री महाथिर से मतभेद के बाद श्री अनवर ने पीपल्स जस्टिस पार्टी का गठन कियाऔर बाद में कई राष्ट्रीय चुनावों में चुनाव लड़ा।
उन्होंने बीएन में अपने राजनीतिक जीवन के दौरान संस्कृति, युवा एवं खेल, शिक्षा, कृषि और वित्त के विभागों को संभाला था।

पीकेआर ने बाद में कई अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर पीएच गठबंधन का गठन किया।
इस गठबंधन ने 2018 में राष्ट्रीय चुनाव में बीएन के लंबे शासन को समाप्त कर दिया।

नव भारत न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सोलोमन द्वीपसमूह में भूकंप के झटके

Thu Nov 24 , 2022
हांगकांग 24 नवंबर (वार्ता) सोलोमन द्वीपसमूह पर मलांगों के 25 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में गुरूवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5़ 4 मापी गयी। भूकंप का केंद्र 9़ 8276 डिग्री […]

You May Like