नयी दिल्ली,(वार्ता) भारत में कुल टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 2022 में मार्च के अंत के 116.693 करोड़ से बढ़कर जून के अंत में 117.296 करोड़ हो गई जो तिमाही आधार पर 0.52 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्शाती है।
लेकिन पिछले वर्ष की जून तिमाही की तुलना में ग्राहक संख्या 2.46 प्रतिशत घटी है।
इस वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में शहरी क्षेत्र में दूरसंचार के ग्राहकों की संख्या में कमी आयी जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहक बढ़े।
जून तिमाही के दौरान इससे पिछली तिमाही की तुलना में ग्राहकों की संख्या में 53 लाख की शुद्ध वृद्धि हुयी।
दूरसंचार विनियामक ट्राई द्वारा देश के दूरसंचार क्षेत्र के कार्यप्रदर्शन पर बुधवार को जारी अप्रैल-जून 2022 की भारतीय दूरसंचार सेवाओं के प्रदर्शन की संकेत रिपोर्ट में के अनुसार भारत में समग्र टेली-घनत्व इस वर्ष मार्च में समाप्त तिमाही में 84.88 प्रतिशत था जो बढ़कर जून तिमाही में में 85.13 प्रतिशत हो गया।
रिपोर्ट के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या मार्च,22 के अंत में 64.711 करोड़ से बढ़कर जून तिमाही के अंत में 64.909 करोड़ हो गयी, हालांकि इसी अवधि के दौरान शहरी टेली-घनत्व 134.94 प्रतिशत से घटकर 134.72 प्रतिशत हो गया।
ग्रामीण टेलीफोन ग्राहक 22 मार्च के अंत में 51.98 करोड़ से बढ़कर 22 जून के अंत में 52.33 करोड़ हो गए और इसी अवधि के दौरान ग्रामीण टेली-घनत्व भी 58.07 प्रतिशत से बढ़कर 58.46 प्रतिशत हो गया।
ग्राहकों में ग्रामीण क्षेत्र की हिस्सेदारी मार्च में समाप्त तिमाही के 44.55 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर जून में समाप्त तिमाही में 44.66 प्रतिशत रही।
इसके साथ कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या मार्च तिमाही के अंत के 114.209 करोड़ से बढ़कर जून तिमाही के अंत में 114.739 करोड़ हो गई जो पिछली तिमाही की तुलना में 0.46 प्रतिशत की दर्शाता है।
पिछले वर्ष जून तिमाही की तुलना में इस वर्ष जून तिमाही में वायरलेस मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 2.83 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी।
रिपोर्ट के मुताबिक, वायरलेस टेली-घनत्व 0.24 प्रतिशत की तिमाही वृद्धि दर के साथ मार्च 2022 के अंत में 83.07 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर जून 2022 के अंत में 83.27 प्रतिशत हो गया।
वायरलाइन ग्राहकों की संख्या मार्च तिमाही के 2.484 करोड़ से 2.92 प्रतिशत बढ़कर 2.557 करोड़ हो गयी।
पिछले वर्ष जून की तिमाही में वायरलाइन ग्राहक संख्या 17.62 प्रतिशत बढ़ी है।
वायरलाइन टेली-घनत्व 2.69 प्रतिशत की तिमाही वृद्धि दर के साथ मार्च 2022 के अंत में 1.81 प्रतिशत से बढ़कर जून के अंत में 1.86 प्रतिशत हो गया।
इंटरनेट ग्राहकों की कुल संख्या मार्च तिमाही के अंत में 82.489 करोड़ से बढ़कर जून तिमाही के अंत में 83.686 करोड़ हो गई जो 1.45 प्रतिशत की तिमाही वृद्धि दर्शाती है।
रिपोर्ट के अनुसार, कुल इंटरनेट ग्राहकों में वायरलाइन इंटरनेट ग्राहकों की संख्या 2.873 करोड़ है और वायरलेस इंटरनेट ग्राहकों की संख्या 80.813 करोड़ थी।