भारत-अमेरिका ने द्विपक्षीय रणनीतिक, रक्षा प्राथमिकताओं, क्षेत्रीय-वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

नयी दिल्ली, (वार्ता) भारत और अमेरिका ने सोमवार को यहां टू प्लस टू अंतरसत्रीय वार्ता के दौरान द्विपक्षीय रणनीतिक और रक्षा प्राथमिकताओं के साथ-साथ क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारत के विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय तथा अमेरिका के विदेश और रक्षा विभागों के अधिकारियों के बीच हुयी वार्ता की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि चर्चा में द्विपक्षीय रणनीतिक और रक्षा प्राथमिकताओं के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई।

उन्होंने कहा, “भारत और अमेरिका ने आज भारत के विदेश और रक्षा मंत्रालय तथा अमेरिकी विदेश और रक्षा विभागों के अधिकारियों के साथ टू प्लस टू अंतरसत्रीय वार्ता आयोजित की। मुख्य चर्चाओं में द्विपक्षीय रणनीतिक और रक्षा प्राथमिकताओं के साथ-साथ क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई।”

दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए अमेरिका सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने हिंद -प्रशांत सुरक्षा मामलों के लिए अमेरिकी प्रधान उप सहायक रक्षा मंत्री जेडीडिया पी. रॉयल के साथ मिलकर आठवें अमेरिका-भारत टू प्लस टू अंतरसत्रीय वार्ता की सह-अध्यक्षता की।

अमेरिका की ओर से जारी बयान में पहले कहा गया था कि इस वार्ता का उद्देश्य रक्षा सहयोग सहित अमेरिका-भारत द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने के अवसरों की पहचान करना तथा हिंद-प्रशांत और उससे आगे अमेरिका-भारत सहयोग का विस्तार करना है।

 

Next Post

53वीं राष्ट्रीय स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आज से होगा आयोजन

Tue Sep 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जोधपुर, (वार्ता) केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के तत्वावधान में जोधपुर में 17 से 21 सितंबर तक 53वीं राष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के उपायुक्त डॉ. अनुराग यादव […]

You May Like