मुख्यमंत्री का जिले में भ्रमण आज – चाकघाट में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
नवभारत न्यूज
रीवा, 16 सितम्बर, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 17 सितम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा जिले के चाकघाट पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री चाकघाट कृषि उपज मण्डी परिसर में आयोजित समारोह में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ यादव स्वच्छता कर्मियों के नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का शुभारंभ कर स्वच्छता के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित करेंगे. मुख्यमंत्री समारोह में सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाएंगे. मुख्यमंत्री समारोह में 33.68 करोड़ की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 12.35 बजे भोपाल से वायुयान से प्रस्थान कर दोपहर 1.25 बजे एयरपोर्ट खजुराहो पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे खजुराहो से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 2.15 बजे चाकघाट पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर दोपहर बाद 3.45 बजे चाकघाट से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर शाम 4.30 बजे खजुराहो पहुंचेंगे. खजुराहो से शाम 4.35 बजे वायुयान से प्रस्थान कर शाम 5.25 बजे भोपाल पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री आज करेंगे 33.68 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास पर 17 सितम्बर को रीवा जिले के चाकघाट आएंगे. मुख्यमंत्री चाकघाट कृषि उपज मण्डी में आयोजित समारोह में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ करेंगे. समारोह में मुख्यमंत्री 33 करोड़ 68 लाख 30 हजार रुपए के 13 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री समारोह में केन्द्रीय जेल रीवा में 12 नग बैरक लागत 12 करोड़ एक लाख 50 हजार रुपए, उप जेल त्योंथर में बैरक निर्माण 93 लाख 80 हजार रुपए तथा नगर परिषद चाकघाट में दो करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से सडक़ एवं नाली निर्माण का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री चाकघाट नगर परिषद में ही तीन करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से अमृत-2 योजना से बन रही नलजल योजना तथा टमस नदी के किनारे 7 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे. समारोह में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश सडक़ विकास प्राधिकरण की 5 सडक़ों का लोकार्पण करेंगे.