जबलपुर:जेडीए 18 क्वाटर गार्डन के पास तिलवारा पुलिस ने दबिश देते हुए अवैध रूप से गैस सिलेण्डर विक्रय करने वाले एक आरोपी को धरदबोचा। जिसके कब्जे से छह गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रानिक तराजू जप्त किया गया।
टीआई बृजेश मिश्रा ने बताया कि जेडीए 18 क्वाटर गार्डन के पास अवैध रूप से गैस सिलेण्डर केा विक्रय करने के लिये खड़े रोहित तेकाम 34 वर्ष निवासी त्रिपुरी चौक कोरी मोहल्ला गढ़ा को घेराबंदी कर दबोचा गया है।