बस अनियंत्रित होकर सड़क की पटरी से उतरी

नवभारत न्यूज

रामपुर नैकिन 15 सितम्बर। जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम बुढग़ौना में स्थानीय रानी भुईया मंदिर के समीप तेज रफ्तार में आ रही एक बस अनियंत्रित होकर सडक़ की पटरी से उतर गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 1 बजे रीवा-शहडोल मार्ग में ग्राम बुढग़ौना में रानी भुईंया मंदिर के समीप रीवा से शहडोल की ओर तेज रफ्तार में आ रही नर्मदा ट्रेवल्स बस क्रमांक एमपी 18 पी 4077 तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सडक़ की पटरी से उतरकर खेत में पहुंच गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे के बाद सभी यात्री सुरक्षित हैं। दरअसल अभी कुछ समय पूर्व ही एमपी आरडीसी के संविदाकार द्वारा इस मार्ग का नवीनीकरण किया गया है। सुरक्षा नियमों को ताक पर रखते हुए काफी लापरवाही पूर्वक काम होने से सडक़ की पटरी जोखिम भरी बनी हुई है। इसी वजह से उक्त मार्ग में आए दिन दुर्घटना घटित होती है।

Next Post

एक्सीडेंट में युवक की मौत, साथी घायल 

Sun Sep 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 15 सितंबर. जहांगीराबाद इलाके में बीती रात हुए एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके साथी को गंभीर चोट आई है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस […]

You May Like