सिद्वेश्वर मंदिर परिसर व मार्ग का अतिक्रमण हटा

मंदिर के दर्शनार्थियों, राहगिरों और वाहन चालकों ने खुशी जाहिर की

झाबुआ। नगरपालिका द्वारा दो दिनो तक अतिक्रमणकर्ताओं को अतिक्रमण हटाने के लिए डूंडी पिटावाई गई। जिसके बाद शुक्रवार को सज्जन रोड और शनिवार शाम अतिक्रमण हटाओं टीम जेसीबी लेकर सिद्वेश्वर मंदिर के समीप पहुंची, जहां कुछ देर टीम और व्यापारियों के बीच बहस हुई, जिसके बाद व्यापारियों ने टीम से घुमटिया हटाने के लिए समय मांगा। टीम ने रात्रि आठ बजे तक का समय दिया। जिसके बाद व्यापारी अपनी-अपनी दुकाने हटाने में जुट गये। सिद्वेश्वर मंदिर के आस पास नाले पर बडी संख्या में लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। जिससे नाले की सफाई भी नही हो पाती थी, ऐसे में छोटा तालाब लबालब होने के दौरान यहा पानी की समुचित निकासी नही होने से घुटनों तक पानी भर जाता था। यहां कई घुमटियां प्रभावशाली लगाकर किराये के रूप में मोटी राशि वसूलते थे। अतिक्रमणकारियों की घुमटिया हटते ही वे अन्य व्यापारियों को साथ में लेकर नपा और प्रशासन पर दबाव बनाने की रणनीति तैयार कर रहे है।

राहगिरों और दर्शनार्थियों में खुशी

सिद्वेश्वर मंदिर के आस पास और मार्ग पर अतिक्रण कर लगाई गई घुमटियों के कारण मार्ग सकरा हो गया था। साथ ही आवागम में भी सिद्वेश्वर महादेव मंदिर, शनि मंदिर आने वाले दशनार्थियों के साथ राहगिरों और वाहन चालाकों को भी काफी परेशान होना पडता था। आवागमन के दौरान मार्ग जाम होने पर आये दिन विवाद की स्थितियां भी बनती थी। रविवार को मार्ग के दोनों और तथा मंदिर परिसरों के सामने की घुमटियां हटने से दशनार्थियों खासकर महिला दशनार्थियों में खुशी देखी गई, क्योकि घुमटियों पर कई बार मनचलों का भी जमावडा होता था। आज सकरा मार्ग खुला और चौडा दिखाई दिया। जिसकों लेकर राहगिरों, वाहन चालकों के साथ मंदिर के दर्शनार्थियों ने भी खुशी जाहिर कर प्रशासन एवं नपा परिषद से पुनः यहां कब्जे ना हो इसका आग्रह किया है। क्योकि पूर्व में भी जेसीबी से दुकाने हटाई गई थी उसके बाद पुनः अतिक्रमणकर्ताओं ने अपना कब्जा जमा लिया था। अब देखना यह है कि नपा की यह कार्यवाही स्थाई रूप लेगी या अतिक्रमण हटाने की इतिश्री कर पुनः अपनी आंखे मूंद लेगी ?

15 झाबुआ-1- मार्ग के दोनों और लगी घुमटियां हटने से सकरा मार्ग चौडा दिखाई देने लगा

Next Post

पीएम स्वनिधि अवार्ड समारोह 17 को 

Sun Sep 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रतलाम जिले की नगर परिषद आलोट, पिपलोदा तथा नामली सम्मानित की जाएगी रतलाम। पीएम स्वनिधि अवॉर्ड कार्यक्रम 17 सितंबर को भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित किया जाएगा जिसमें बेस्ट परफॉर्मेंस वाले नगर निगम, नगर पालिका, नगर […]

You May Like