नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 14 सितंबर. मध्यप्रदेश में एक और ट्रेन हादसा हुआ है। प्रदेश के शहडोल जिले में यह हादसा हुआ। यहां एक ट्रेन बेपटरी हो गई। ट्रेन के कई डिब्बे एक एक कर पटरी से उतरकर रेलवे ट्रैक पर आ गिरे। ट्रेन हादसे के बाद हड़कंप मच गया.
डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना से रेलवे अधिकारियों की धड़कनें तेज हो गईं हालांकि जब यह बात पता चली कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है तब वे कुछ सामान्य हुए। जिस ट्रेन के साथ हादसा हुआ, वह कोयले से लदी थी
शहडोल में शनिवार को एक बार फिर ट्रेन हादसा हुआ। बुढ़ार साइडिंग से जा रही मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। कोयले से लोड ट्रेन के आठ डिब्बे एक एक करके बेपटरी हो गए। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। शनिवार शाम करीब चार बजे यह दुर्घटना हुई।
बुढ़ार जा रही मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से नीचे उतर जाने से गाड़ी आगे नहीं बढ़ी तो चालक को हादसे की भनक लगी। हादसे के बाद रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत का काम शुरु किया गया।
रेल साइडिंग से कोयले से भरी कई मालगाड़ियों जाती हैं। यहां सालों से मरम्मत नहीं की गई है जिससे रेल पटरियों की हालत खराब हो चुकी है। कांटा स्थल भी खराब है। पटरियों के नीचे की स्लीपर के आसपास की गिट्टी- मिट्टी बह चुकी है। हादसों से बचने के लिए इस स्थिति में सुधार की जरूरत है।