जबलपुर: ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में एक युवक को चाकू से गोद दिया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि विशाल उइके 20 वर्ष निवासी दुर्गानगर ग्वारीघाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्राइवेट काम करता है वह अपने दोस्त सुरेन्द्र उर्फ बासू एवं अजय झारिया के साथ खदान नंबर 9 के पास बैठकर बातचीत कर रहा था.
उसी समय मोहल्ले का शुभम यादव आया और जातिगत रूप से अपमानित चाकू से हमलाकर कर चोट पहुंचा दी।