कंगना रनौत ने शेयर की ‘इमरजेंसी’ की शानदार बीटीएस रील

मुंबई, (वार्ता) राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री और फिल्म निर्माता कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी से पर्दे के पीछे की झलक साझा की।

पोस्ट में, कंगना ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के वास्तविक जीवन के पात्रों और उनके द्वारा क्रमशः स्क्रीन पर निभाए गए किरदारों के बीच अनोखी समानता को उजागर किया।

अपनी पोस्ट में, कैप्शन दिया, “वास्तविकता की ईमानदारी से अधिक सराहनीय कुछ भी नहीं है… टीम #इमरजेंसी।”

फिल्म इमरजेंसी भारत के सबसे विवादास्पद राजनीतिक काल में से एक – 1975 से 1977 की इमरजेंसी – पर गहराई से चर्चा करती है, जिसे इंदिरा गांधी ने लगाया था। 22 महीने की इस अवधि को अक्सर भारतीय लोकतंत्र के सबसे काले अध्यायों में से एक माना जाता है, जिसमें नागरिक स्वतंत्रता का निलंबन, प्रेस की सेंसरशिप और व्यापक राजनीतिक दमन शामिल है।

कंगना रनौत द्वारा निर्देशित और अभिनीत, इमरजेंसी में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे शानदार कलाकार भी हैं। फिल्म का संगीत संचित बलहारा और जी.वी. प्रकाश कुमार ने तैयार किया है, जबकि पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं।

Next Post

फिल्म 'लव सितारा' का ट्रेलर रिलीज

Sat Sep 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) शोभिता धूलिपाला और राजीव सिद्धार्थ अभिनीत फिल्म लव सितारा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वंदना कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लव सितारा’ में शोभिता धूलिपाला और राजीव सिद्धार्थ में मुख्य भूमिका निभायी है। […]

You May Like