जिले के विकास की हकीकत: सड़क विहीन गांव मे लकड़ी और चादर से एम्बुलेंस बना कर बीमार महिला को पहाड़ी रास्ते से पहुंचाया अस्पताल

सुरेश पाण्डेय पन्ना

जिस जिले से भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व्ही डी शर्मा सांसद हैं और विधानसभा से विधायक प्रहलाद लोधी भी भाजपा के हैं उस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कल्दा मे आज भी लोग सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। जिले के शाहनगर तहसील अंतर्गत कल्दा क्षेत्र के घने जंगलों और पहाड़ों के बीच बसे ग्राम पंचायत महंगवां बराहो के ग्राम भोपार में एक महिला की तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोग चादर और लकड़ी की एंबुलेंस बनाकर बीमार महिला को कंधों के सहारे अस्पताल पहुंचने को मजबूर हुए, इससे पहले इसी गांव के पास एक अन्य गांव के बीमार को भी इसी प्रकार डोली में लटका कर अस्पताल पहुंचाया गया था, ग्राम भोपार की बीमार महिला का नाम जगरानी बाई गोंड़ पति खजान सिंह गौड़ बताया गया है। पन्ना जिले में भले ही हैंगिंग ग्लास ब्रिज का निर्माण हो रहा हो एवं नेशनल हाईवे में एलीमेटेड ब्रिज के निर्माण की बात चल रही हो लेकिन आजादी के 78 सालों बाद भी पन्ना जिले के कई आदिवासी गांव में सड़क बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। सड़क नहीं होने से बारिश के दिनों में कई गांव के रास्ते बंद हो जाते हैं, बिजली के अभाव में कई गांव के लोग इस आधुनिक युग में भी पुराने जमाने का जीवन जीने को मजबूर हैं। पेयजल सुविधा के अभाव में दूषित पानी पीने से कई गांव बीमारियों कि चपेट में हैं। जब उपरोक्त मामले में नायब तहसीलदार बिसानी तहसील शाहनगर से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि एसडीएम शाहनगर द्वारा प्रापर उस ग्राम के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं और कलेक्टर महोदय द्वारा सड़क बनाये जाने के निर्देश सम्बंधित विभाग को दे दिये गये हैं।

Next Post

पेटीएम ने अपने मुख्‍य भुगतान कारोबार का दायरा बढ़ाया

Fri Sep 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 13 सितंबर (वार्ता) डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने कहा है कि उसने अपने मुख्य भुगतान कारोबार का दायदा बढ़ाया है जिससे उसका कर बाद लाभ (पीएटी) अर्थात शुद्ध लाभ बढ़ने की संभावना […]

You May Like