सरकारी योजनाओं की सफलता में जन-भागीदारी की अहम भूमिका- विजयवर्गीय

भोपाल, 13 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की सफलता में जन-भागीदारी की अहम भूमिका होती है। उन्होंने समाज के हर स्तर पर जन-भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया।

श्री विजयवर्गीय ने आज यहाँ भोपाल के नरोन्हा प्रशासन अकादमी में ‘नगरीय सुशासन- मानव अधिकार’ विषय पर हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि नगरीय क्षेत्र में विकास कार्यों के लिये केन्द्र सरकार से अधिक से अधिक राशि मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शहरों के विकास के लिये स्मार्ट सिटी जैसे महत्वाकांक्षी कार्यक्रम पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने इंदौर शहर का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में एक दिन में केवल 12 घंटे में सफल जन-भागीदारी से 12 लाख पौधे लगाये गये हैं। आज इन पौधों की देख-भाल शहर का नागरिक आगे बढ़कर कर रहा है।

उन्होंने ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ की चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों में सफाई के संस्कार शुरू से डाले जायें, तो इसके बेहतर परिणाम इंदौर में देखे जा सकते हैं। इंदौर शहर में स्वच्छता के मामले में देशभर में मध्यप्रदेश को विशिष्ट पहचान दिलाई है। अब इंदौर को क्लीन सिटी के साथ ग्रीन सिटी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब का दायित्व है कि हम सफाई मित्रों के हितों का ख्याल रखें और उन्हें पूरा सम्मान दें। उन्होंने अपने नगर निगम जनप्रतिनिधि के रूप में कच्चे शौचालय को पक्के शौचालय में परिवर्तित किये गये कार्यों की जानकारी दी।

इस मौके पर मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने आयोग की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोग की पहुंच बढ़ाने के लिये नवाचार करते हुए ‘आयोग आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। आयोग 35 जिला मुख्यालय तक अपने कार्यक्रम आयोजित कर चुका है। उन्होंने बताया कि आयोग की मंशा है कि समाज के प्रत्येक नागरिक के साथ समान व्यवहार हो।

 

Next Post

बारिश के कारण अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट हुआ रद्द

Fri Sep 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्रेटर नाेएडा 13 सितंबर (वार्ता) लगातार हो रही बारिश के कारण अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला एकमात्र टेस्ट को शुक्रवार को रद्द घोषित कर दिया गया। आज मैच के पांचवें दिन अधिकारियों ने सुबह आठ […]

You May Like