जेवरात, नगदी ले गए चोर, प्रकरण दर्ज
जबलपुर: मां का स्वर्गवास होने पर प्रयागराज उत्तरप्रदेश में अंतिम संस्कार कर तेरहवीं कार्यक्रम सम्पन्न कराकर वापिस शहर लौटा तो उसके होश ही उड़ गए। रांझी थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती स्थित मकान का ताला टूटा हुआ था। घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। आलमारी के लॉकरो में जेवरात, नगदी रूपए समेत अन्य सामान गायब था। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक आनंद कुमार त्रिपाठी 33 वर्ष निवासी दस्सू बेंड के घर के पास कटनी दफाई पुरानी बस्ती रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 अगस्त को मां का स्वर्गवास होने से माता को लेकर अपने गांव सुमेरपुर जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश गया था गांव में अंतिम संस्कार, तेरहवीं कार्यक्रम सम्पन्न कराकर जबलपुर वापस आया तो देखा घर के लोहे के गेट का ताला टूटा था अंदर तीनों कमरे के ताले टूटे थे, कमरे में रखी दोनों आलमारी के दरवाजे टूटे थे, आलमारी के लॉकरो में रखे सोने चांदी के जेवरात, लेपटाप, नगदी 15 हजार रूपये गायब थे।