देवास /बागली:आज दिनांक 12.09.2024 को थाना हाटपीपल्या देवास के ग्राम देवगढ़ में दो साधु के वेश में व्यक्तियों को ग्रामीणों द्वारा भिक्षा मांगते पकड़ा गया जिन्होंने नाम पूछने पर अपना रोहित जोगी और दीपक जोगी बताया ग्रामीणों द्वारा रोहिंग्या मुसलमान की शंका होने पर 100 डायल कर पुलिस को मौके पर बुलाया ग 100 डायल द्वारा दोनों व्यक्तियों को थाने लाया गया वहां पूछताछ करते दोनों व्यक्तियों का नाम रोहित पिता परशुराम जोगी एवं दीपक पिता इंदर जाति जोगी दोनो निवासी ग्राम महुआबोझ जिला अमेठी उत्तर प्रदेश का होना बताया गया । गांव-गांव जाकर भीख मांगकर जीवन व्यापन करने वाले समुदाय के पाये गये है । वर्तमान में इनका डेरा थाना खुड़ेल इन्दौर क्षेत्रान्तर्गत आठ मील नामक जगह पर बताया गया है ।
जहां तस्दीक हेतु थाने से दो पुलिसकर्मियों प्रआर महेंद्रसिंह गौतम एवं सैनिक जालम सिंह को रवाना किया गया था । तस्दीक करने पर वह अपने परिवारजन बच्चे बीबी एवं अन्य परिजन वहीं पर मौजूद मिले थाना खुड़ेल में भी जिनकी आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा पाई गई । थाना हाटपीपल्या देवास की जांच में इनके द्वारा संदेहास्पद गतिविधि परिलक्षित नही पाई गई एवं तस्दीक करने पर दोनो व्यक्ति अन्य समुदाय के नही पाया गये । हिंदू धर्म से संबंधित होकर जोगी समाज के हैं । विश्व हिंदू परिषद के धर्मेंद्र विश्वकर्मा एवं सुनील जोगी ने इस तरह की भ्रामक अफवाह फैलाने वालों पर वैधानिक कार्रवाई की मांग बागली पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सृष्टि भार्गव से करते हुए कहा कि तुरंत सोशल मीडिया पर इस प्रकार के मैसेज पर रोक लगाई जाए।