फ़िटपास की 2026 के मध्य तक 500 शहरों तक पहुंचने की योजना

फ़िटपास की 2026 के मध्य तक 500 शहरों तक पहुंचने की योजना

नयी दिल्ली 12 सितंबर (वार्ता) फिटनेस और वेलनेस क्षेत्र की कंपनी फ़िटपास वर्ष 2026 के मध्य तक देश के 500 शहरों तक पहुंचने की योजना बना रही है।

इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कंपनी ने अपने नेतृत्व और संचालन टीमों के महत्वपूर्ण विस्तार की घोषणा की है।

कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि यह रणनीतिक भर्ती अभियान फ़िटपास की अपने मुख्य कार्यक्षेत्रों- नेटवर्क विस्तार, मुद्रीकरण, बिक्री और श्रेणी वृद्धि को मजबूत करने की प्रतिबद्धता से प्रेरित है। इस प्रवृत्ति का लाभ उठाकर, फ़िटपास का लक्ष्य पूरे भारत में फिटनेस परिदृश्य को नया रूप देना है।

इस महत्वाकांक्षी अभियान की अगुआई नेटवर्क ग्रोथ और मोनेटाइजेशन के नवनियुक्त उपाध्यक्ष श्री अवनीश शर्मा कर रहे हैं। पेटीएम और प्रैक्टो जैसी दिग्गज कंपनियों में 14 साल से अधिक का अनुभव रखने वाले श्री शर्मा टियर 2 और टियर 3 शहरों में फिटपास के तेजी से विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उनकी भूमिका न केवल विकास के लिए बल्कि नए और स्थापित दोनों बाजारों में जिम और फिटनेस सेंटरों के नेटवर्क में लाभप्रदता बढ़ाने और राजस्व धाराओं को अनुकूलित करने के लिए भी महत्वपूर्ण है।

इसी तरह सुश्री प्रीति सिंह ग्रोथ एंड अलायंस (कॉरपोरेट सेल्स) की एवीपी के रूप में पदभार संभालेंगी। उन्हें एचसीएल टेक, स्क्विकर, वाया डॉट कॉम जैसे प्रसिद्ध संगठनों के साथ कॉरपोरेट बिक्री और लाभ परामर्श में एक दशक से अधिक का अनुभव है। ब्रांड के भविष्य के दृष्टिकोण को पूरा करते हुए कंपनी ने आक्रामक विस्तार को आगे बढ़ाने के लिए चार अन्य विशेषज्ञों को भी शामिल किया है।

इस विस्तारित टीम का लक्ष्य फ़िटपास के प्रीमियम जिम और फिटनेस सेंटर नेटवर्क को 2025 के अंत तक 10,000 से अधिक स्थानों तक बढ़ाना है। साथ ही कंपनी के फुटप्रिंट को 1,500-1,600 पिन कोड तक फैलाना है।

फ़िटपास के सह-संस्थापक अक्षय वर्मा ने कहा, “हमारी टीम का विस्तार भारत में फिटनेस उद्योग में क्रांति लाने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

Next Post

मोदी ने पैरालंपिक खिलाड़ियों से की मुलाकात

Thu Sep 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 12 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुुरुवार को अपने आवास पर पेरिस पैरालंपिक के पदक विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और बातचीत कर उनके खेलों के अनुभव को जाना। इस दौरान […]

You May Like