बयान लेने बुलाकर महिला सब इंस्पेक्टर ने युवक को पीटा

अधिवक्ताओं ने घेरा थाना, हंगामे के बाद शिकायत रोजनामचे में दर्ज

जबलपुर: पत्नी-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के मामले में युवक को गोहलपुर थाने में बयान लेने के लिए बुलाया गया। इस दौरान महिला सब इंस्पेक्टर ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी। पूरा घटनाक्रम युवक के अधिवक्ता के सामने हुआ। जिसके बाद इसकी सूचना साथी अधिवक्तागणों को लगी तो बड़ी संख्या में अधिवक्ता बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। जिसके बाद पुलिस ने रोजनामचे में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता जी. एस ठाकुर के मुताबिक गोहलपुर निवासी मोहम्मद यूसुफ 35 वर्ष का पत्नी से चार माह से विवाद चल रहा है। जिनका एक बच्चा भी है। जिसकी पत्नी ने अधिवक्ता अयाज खान के जरिए उनके पक्षकार यूसुफ को नोटिस भेजा। जिसमें उल्लेख था कि मां को 15 दिन में बच्चे से मिलने दिया जाएं। इसके बाद तीसरा नोटिस आया जिसमेेंं कहा गया कि मां बच्चे को वापिस चाहती है। इस बीच गोहलपुर थाने से यूसुफ को फोन बयान देने के लिए पहुंचा। इसके बाद वरिष्ठ अधिवक्ता जीएस ठाकुर ने अपने जूनियर वकील मनमोहन चतुर्वेदी को यूसिफ के साथ गोहलपुर थाने दोपहर दो बजे भेजा। जहां सब इंस्पेक्टर माधुरी वासनिक ने यूसुफ की डंडे से पिटाई कर दी। जिसमें यूसुफ घायल हो गया उसकी नाक में चोटें आई। जिसके बाद घायल को मुलाहजे के लिए विक्टोरिया भेजा गया इस दौरान यूसुफ की पत्नी के माता पिता उसके घर पहुंचे और बच्चे को जबरदस्ती अपने साथ ले गए। मामले की जानकारी लगने पर अधिवक्त संघ अध्यक्ष मनीष मिश्रा समेत अन्य अधिवक्तागण थाने पहुंंच गए जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। हंगामे के बाद पुलिस को रोजनामचे में शिकायत दर्ज करनी पड़ी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
आरोप निराधार, हडबड़ाकर दीवार से टकराया
गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि युवक ने चार के बच्चे को मां को से दूर रखा हुआ है। मामले में  कथन दने के लिए बुलाया गया था। कुर्सी पर एक महिला कॉस्टेबल बैठी हुई थी। जबकि दूसरी कुर्सी पर सब इंस्पेक्टर माधुरी बैठी थी। जिस पर यूसुफ ने कहा कि वह खड़े-खड़े बयान नहीं देगा जिस पर महिला सब इंस्पेक्टर ने ने कुर्सी बुलाने के लिए कहा तो इतने में युवक उत्तेजित हो गया और हडबड़ाकर दीवार से टकरा गया और उसकी नाक में चोट आ गई। डंडे से मारने का आरोप निराधार है। मामले की जांच चल रही है।

Next Post

गेट नंबर 4 से लेबर चौक मार्ग पर एक घंटे यातायात हुआ प्रभावित

Thu Sep 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: शहर में मंगलवार रात को कुछ घंटे झमाझम बारिश हुई। जिससे जहां भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिली, वहीं गेट नंबर 4  से लेबर चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर इस कदर जलभराव हुआ […]

You May Like