आर्मी ट्रेनी अधिकारी व महिला मित्र के साथ बदमाशों ने की मारपीट

दस लाख रुपए की मांग को लेकर बनाया बंधक
इंदौर: महु के बड़गोंदा थाना क्षेत्र के जाम गेट क्षेत्र के छोटा जाम फिल्ड फायरिंग रेंज के समीप देर रात घूमने गए दो आर्मी के ट्रेनी अधिकारी और महिला मित्रो के साथ बदमाशों ने मारपीट कर बंधक बनाकर कि दस लाख रुपयों कि मांग..आर्मी अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश शुरू की.ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि सेना के दो यंग ट्रेनी अफसरों व महिला मित्रो के साथ मारपीट व लूटपाट की शिकायत मिली है. मामले में सरगर्मी से आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना देर रात की बड़गोंदा थाना छेत्र के जामगेट की बताई जा रही है. जहां सेना के दो ट्रेनी अधिकारी अपनी महिला मित्र के साथ घूमने गए थे, तभी सात आठ बदमाशों ने आर्मी अधिकारी की कार के पास पहुंचे.

उनसे मारपीट करने के साथ उन्हें बंधक बना कर उनके पास का समान लूट लिया. इसके बाद आरोपियों ने दोनों महिलाओं को बंधक बना कर सेना ने ट्रेनी अधिकारियों को दस लाख लाने के लिए कहते हुए छोड़ दिया. दोनों अधिकारियों ने अपनी सुझबुझ से मोबाईल टावर लोकेशन में आकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की सूचना दी. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही तत्काल ग्रामीण एसपी हितिका वासल व एएस पी रूपेश कुमार द्विवेदी ने घटनास्थल के लिए रवाना हुए. अधिकारियों ने यहां पर अन्य ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगलना शुरु किए. खबर लिखे जाने तक घटना का शिकार हुए अधिकारी के बयान नहीं हुए है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. मामले में एसपी का कहना है कि पांच अलग-अलग टीमें बनाकर आसपास के क्षेत्र में आरोपी की तलाश के लिए गई हुई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Next Post

ईंट से वार कर युवक को उतारा था मौत के घाट

Thu Sep 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 12 घंटे में हत्या के आरोपी गिरफ्तार इंदौर: महू के ग्राम भगोरा में रहने वाले 32 वर्षीय युवक को ईंट से सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, जहां […]

You May Like