नयी दिल्ली (वार्ता) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन बीपीसीएल की इकाई भारत पेट्रोरिसोर्सेज लिमिटेड (बीपीआरएल) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की संयुक्त स्वामित्व वाली विशेष प्रयोजन इकाई (एसपीवी) ऊर्जा भारत प्राइवेट लिमिटेड (यूबीपीएल) को अबूधाबी के वित्तीय और आर्थिक मामलों की सर्वोच्च परिषद (एससीएफईए) से उत्पादन रियायत मिली है।
यह उत्पादन रियायत अन्वेषण चरण के सफल समापन के बाद प्रदान की गई है, जिसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं।
बीपीसीएल ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि वित्तीय और आर्थिक मामलों की सर्वोच्च परिषद (एससीएफईए), अबू धाबी द्वारा यूबीपीएल को उत्पादन रियायत प्रदान की गई है। उत्पादन रियायत समझौता यूबीपीएल को इक्विटी तेल अधिकार देता है और भारत की ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में कंपनी के प्रयासों को पूरक करेगा। वर्तमान लेन-देन अबूधाबी क्षेत्र में उत्पादन रियायत के विकास के लिए एक ऑपरेटर के रूप में बीपीआरएल के प्रवेश को चिह्नित करता है। यह अपने मौजूदा ईएंडपी पोर्टफोलियो में उत्पादक बेसिनों में उत्पादन परिसंपत्तियों को जोड़कर अपने पोर्टफोलियो को संतुलित करने के अपने घोषित रणनीतिक उद्देश्य के अनुरूप है।
बीपीसीएल ने कहा, “यह मार्च 2019 में यूबीपीएल को अन्वेषण और उत्पादन रियायत के पुरस्कार और अन्वेषण चरण के सफल समापन के बाद हुआ है। इसके दौरान कंपनी ने लगभग 16.4 करोड़ डालर का निवेश किया था।”