मध्यप्रदेश : अतिवर्षा की स्थितियों की समीक्षा के लिए यादव ने बुलाई आपात बैठक

भोपाल, 12 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों हो रही अतिवर्षा की स्थितियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज वरिष्ठ अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति से बचाव के लिए किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा होगी। इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संभागीय आयुक्त, आईजी, कमिश्नर आफ पुलिस, जिला कलेक्टर और एसपी जुड़ेंगे।

बैठक में डीजीपी / डीजी होम गार्ड / अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव, जल संसाधन, गृह, पंचायत एवम ग्रामीण विकास, लोक निर्माण विभाग, नगरीय विकास एवं आवास, राजस्व, लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनसंपर्क की प्रत्यक्ष उपस्थिति होगी।

 

Next Post

पेरू में जेलकर्मियों पर सशस्त्र हमले में 1 की मौत, 1 घायल

Thu Sep 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लीमा, 12 सितंबर (वार्ता) दक्षिणी पेरू के इका क्षेत्र में एक जेल के बाहर बुधवार तड़के एक सशस्त्र हमले में एक जेलकर्मी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। यह जानकारी नेशनल पेनिटेंटरी इंस्टीट्यूट […]

You May Like