एप्सफाॅरभारत मंदिरों के डिजिटल दर्शन की सुविधाओं को बनाएगा बेहतर

बेंगलुरु, 11 सितंबर (वार्ता) डिजिटल धार्मिक मंच श्री मंदिर की मूल कंपनी एप्सफॉरभारत ने नंदन नीलेकणी की फंडामेंटम के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग के अंतर्गत 151 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने कहा कि वह दुनियाभर के श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के दर्शन की डिजिटल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए समर्पित है।

कंपनी ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि इस फंड का उपयोग श्री मंदिर ऐप को भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने, नए मंदिरों को जोड़ने, नई सेवाएं शुरू करने, और भक्ति अनुभव के लिए एक संपूर्ण तकनीकी आधार बनाने के लिए किया जाएगा। ऐप में इस दौर में निवेश करने वालों में सुस्क्वेहन्ना एशिया एसी और पहले से जुड़े निवेशक एलिवेशन कैपिटल पीक एक्सवी और मिरे एसैट वीसी भी शामिल थे।

एप्सफॉरभारत के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत सचान ने कहा, “अगले पांच सालों में, हम अपनी सेवाओं का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें आध्यात्मिक पर्यटन, विशेष दर्शन टिकट्स की सुविधा, तथा प्रसाद और अन्य धार्मिक वस्तुओं की डिलीवरी करेंगे। हमारा लक्ष्य श्री मंदिर को एक पूर्ण डिजिटल तकनीकी प्लेटफ़ॉर्म में बदलना है, जो भक्ति के हर पहलू को पूरा करेगा।”

फंडामेंटम के सह-संस्थापक और जनरल पार्टनर, आशीष कुमार ने कहा, “भारत का भक्ति क्षेत्र का कारोबार 50 अरब डॉलर का है, डिजिटल बदलाव के लिए यह एक बड़ा अवसर प्रस्तुत करता है।” कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार अगले 12 महीनों में, श्री मंदिर ऐप पांच नई क्षेत्रीय भाषाओं में भक्तों के लिए उपलब्ध होगा, भारत में 10 गुना अधिक मंदिरों को जोड़ेगा, और एक मजबूत आध्यात्मिक पर्यटन विकसित करेगा।

Next Post

सेमीकंडक्टर कंपनियों के सीईओ ने की मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा

Wed Sep 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्रेटर नोएडा 11 सितंबर (वार्ता) दुनिया भर की सेमीकंडक्टर कंपनियों के प्रमुखों ने भारत में इस उद्योग को दिये जा रहे प्रोत्साहन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की बुधवार को यहां शुरू हुये तीन दिवसीय […]

You May Like