राहुल की अमेरिका यात्रा पर बोले दिग्विजय के भाई, ‘बस करो नेताजी’

भोपाल, 11 सितंबर (वार्ता) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका प्रवास के दौरान सामने आ रहे लगातार विवादों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने श्री गांधी के संदर्भ में आज कहा कि बस करो नेताजी अब बहुत हो गया।

श्री सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ”लोकसभा में नेता विरोधी दल राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा विवादों में घिरती नजर आ रही है। उन्होंने भारत विरोधी अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से भी मुलाकात की है। बस करो नेताजी बहुत हो गया!!”

इसके साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी के एक्स हैंडल को भी टैग किया है।

श्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह अपने मुखर बयानों के चलते अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। वे कई बार अपनी ही पार्टी को भी सवालों के घेरे में खड़ा रहने के लिए भी पहचाने जाते हैं। पिछले दिनों उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह से जुड़े एक मामले को उठाते हुए अपनी ही पार्टी पर ये कहकर सवाल उठा दिए थे कि कांग्रेस में चुनावों के समय एकता कहां चली जाती है।

 

Next Post

शासकीय योजनाओं पर रोक के मुद्दे को लेकर पटवारी का मुख्यमंत्री को पत्र

Wed Sep 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 11 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य में कई अहम योजनाओं पर रोक लगने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिख कर उनसे इस विषय में कार्रवाई करने और […]

You May Like