सियासत
इंदौर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 83 में बुधवार को मतदान होगा. भाजपा पार्षद कमल लड्ढा के निधन के कारण यहां उप चुनाव हो रहा है. भाजपा ने जितेंद्र राठौर और कांग्रेस ने विकास जोशी को मैदान में उतारा है. कांग्रेस के डमी उम्मीदवार राजेश मालवीय भी यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के अंतर्गत आने वाला यह वार्ड भाजपा का गढ़ है. पिछले निगम चुनाव में कमल लड्ढा ने यहां से 11000 से अधिक मतों की लीड से जीत दर्ज की थी. करीब 24000 मतदाताओं वाले इस वार्ड में ब्राह्मण और वैश्य समाज के मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है. कांग्रेस के विकास जोशी अपने बलबूते चुनाव लड़ रहे हैं.
उन्हें कांग्रेस के बड़े नेताओं का सपोर्ट नहीं मिल रहा है. सुरजीत सिंह चड्ढा और चिंटू चौकसे जैसे नेताओं ने जरूर विकास जोशी के पक्ष में काम किया है अन्यथा विकास जोशी अकेले ही किला लड़ा रहे हैं. दूसरी और भाजपा के लिए विधायक मालिनी गौड़ और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के अलावा सुदर्शन गुप्ता, गौरव रणदिवे जैसे नेताओं ने भी कमान संभाली है. भाजपा के लिए एकलव्य सिंह गौड़ मुख्य चुनाव संचालक की भूमिका में है. यहां के नतीजे को लेकर कोई उत्सुकता नहीं है, क्योंकि सभी को मालूम है कि कांग्रेस जीतने की स्थिति में नहीं है.