चोरी के मामले में फरार एक बाल आपचारी समेत तीन गिरफ्तार

सिंगरौली : पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में बरगवां पुलिस ने एक बाल आपचारी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में चोरी के 2 लाख रुपए कीमती सेटरिंग प्लेट इत्यादि बरामद करते हुए दो-दो आरोपियों को पहल ही गिरफ्तार कर लिया था।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 29 अगस्त को फरियादी राधिका प्रसाद शाह पिता विश्वनाथ शाह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कोयलखूंथ थाना माड़ा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 एवं 16 अगस्त की दरमयानी रात में अज्ञात चोरो ने कमलेश शाह के मकान में लगे लोहे की सेटिंग प्लेट कीमती करीबन 2 लाख रूपये का चोरी कर ले गया है।

16 अगस्त को प्रात: 10 बजे फरियादी जाकर देखा तो सेटिंग प्लेट नही थी। अपने प्लेट के संबंध में मकान मालिक एवं आसपास के लोगों से पूछतांछ किया। कोई पता नहीं चलने पर थाना बरगवां में रिपोर्ट पर धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान हारून खान निवासी भलुगढ़ एवं उसके अन्य साथियों का संदेह पाये जाने पर संदेहियों की तलास कर पूछतांछ की गई।

आरोपी हारून खान पिता वैरून खान उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम भलुगढ़ और तौसिफ रजा पिता अब्बू तालिब खान उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम समदा थाना बरगवां के बताने पर चोरी का मशरूका बरामद किया गया। इस मामले में आरोपी मेराज खान पिता रियाज खान 21 वर्ष निवासी समदा बरगवां, तज्ब्बुल खान पिता सरूआल खन 19 वर्ष निवासी समदा बरगवां एवं बाल आरोपी अब्दुल खान पिता जियाउल खान 17 वर्ष निवासी समदा थाना बरगवां को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि अजीत सिंह, प्रआर अरूणेन्द्र पटेल, अनूप मिश्रा, आर प्रतीक एवं कौशलेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

निगम उप चुनाव में अपने प्रत्याशी को अकेले छोड़ा कांग्रेस ने!

Wed Sep 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत इंदौर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 83 में बुधवार को मतदान होगा. भाजपा पार्षद कमल लड्ढा के निधन के कारण यहां उप चुनाव हो रहा है. भाजपा ने जितेंद्र राठौर और कांग्रेस ने विकास जोशी को […]

You May Like