भोपाल, 10 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश सरकार केंद्र सरकार से सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने का आग्रह करेगी।
मध्यप्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज इस बारे में संवाददाताओं को जानकारी दी। वे आज हुई मंत्रिपरिषद् की बैठक में हुए फैसलों के बारे में जानकारी साझा कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस बारे में सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव रखा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार को सोयाबीन की एमएसपी बढ़ा कर 4 हजार 800 रुपए करने का आग्रह करेगी। किसानों को सोयाबीन की अच्छी कीमत प्राप्त कराने के लिए ये सुझाव रखा जाएगा।
श्री विजयवर्गीय ने अन्य फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के प्रयासों से रीवा में नया एयरपोर्ट स्वीकृत किया गया है। यह मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है और इससे पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर से प्रदेश में स्वच्छता अभियान आरंभ कर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष अभियान की थीम -‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ रखा गया है। अभियान से हर वर्ग को जोड़ा जाएगा। ये 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगा।
मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि हर गांव-शहर में कुछ ऐसे स्थान होते हैं, जो हमेशा गंदे होते हैं, ऐसे स्थानों को ब्लैक स्पॉट नाम दिया गया है। इन्हें स्वच्छ बनाने को भी एक चुनौती के तौर पर लिया गया है। इसके लिए स्थानीय निकायों से भी संपर्क साधा जाएगा।
उन्होंने बताया कि अब सभी निगम मंडलों में मंत्रियों को ही अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सभी प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने प्रभार वाले जिलों में नए सिरे से परिसीमन को लेकर समीक्षा करें।