भोपाल, 10 सितंबर. कोलार इलाके में हार्डवेयर व्यवसायी की बुलेट बाइक चोरी करने वाले नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से चोरी की बाइक बरामद कर ली गई है. आरोपी से वाहन चोरी की अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक कोलार इलाके में रहने वाले कुलदीप पाटीदार हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. मकान के ग्राउंड फ्लोर पर उनकी दुकान है और ऊपरी मंजिल पर कुलदीप परिवार के साथ रहते हैं. करीब तीन महीने पहले उन्होंने छोला मंदिर निवासी रोहित उर्फ सुरेंद्र नामक युवक को काम पर रखा था. सुरेंद्र रोजाना देर शाम को ही दुकान से घर जाता था. कुलदीप अपनी बुलेट बाइक दुकान के सामने ही खड़ी करते थे. बीती छह सितंबर की सुबह वह मकान से नीचे उतरे से उनकी बाइक गायब थी. आसपास तलाश करने पर जब बाइक नहीं मिली तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो नौकर रोहित बाइक लेकर जाते हुए दिखाई दिया. वह दिन में काम पर भी नहीं आया तो उन्होंने इसकी रिपोर्ट कोलार थाने पहुंच की. पुलिस ने छोला मंदिर इलाके से सुरेंद्र उर्फ रोहित को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की बुलेट बाइक बरामद कर ली है.
———–
दुकानदार की स्कूटर ले उड़े बदमाश
भोपाल, 10 सितंबर. मंगलवारा इलाके में रहने वाले एक दुकानदार की स्कूटर चोरी हो गई. पुलिस के मुताबिक सौरभ कुरील (22) कुम्हारपुरा मंगलवारा में रहते हैं और आजाद मार्केट में फुट वेयर की दुकान चलाते हैं. 9 सिंतबर की रात करीब दो बजे उन्होंने अपनी स्कूटर घर के बाहर खड़ी की और अंदर जाकर सो गए. सुबह करीब 9 बजे नींद खुली तो देखा कि उनकी स्कूटर गायब हो चुकी है. आसपास तलाश करने पर भी जब स्कूटर का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसी प्रकार तलैया थानांतर्गत आर्च ब्रिज के पास छोटे तालाब के किनारे से शहबाज खान और शहंशाह गार्डन थाना अशोका गार्डन से आदित्य जाट की मोटर सायकिल चोरी चली गई. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.