भिंड, 10 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बदलते मौसम के दौरान डेंगू का प्रकोप दिखाई दे रहा है।
जिले में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई, वहीं पिछले चार महीने में डेंगू के 27 मरीज सामने आने से प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।
जिला मलेरिया विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 4 महीनों में जिले के अलग अलग क्षेत्रों में 27 डेंगू पॉजीटिव मरीज सामने आए हैं। जांच के आंकड़े देखने के बाद विभाग ने मरीजों को पहचान करने के लिए टीम गठित की है। टीम द्वारा मरीजों को मॉनीटर करते हुए घर को सेनिटाइज करने के साथ आसपास के 200 मीटर दायरे में डेंगू लार्वा की जांच की जा रही है।
संक्रमण की निगरानी कर रहे डॉक्टरों की टीम के अनुसार वायरल इंफेक्शन के मरीज दिल्ली-अहमदाबाद के अलावा बाहर के राज्यों से आने की भी जानकारी सामने आ रही है। मरीजों को उचित इलाज देने के साथ उनके आसपास डेंगू के लार्वा की जांच कर लोगों को सावधान रहने के लिए अलर्ट किया जा रहा है।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा ने बताया कि लोगों में डेंगू और वायरल इंफेक्शन फैलने पर सभी ब्लड टेस्ट करने वाली लैब को अलर्ट किया गया है। पैथोलॉजी को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई मरीज टेस्ट में डेंगू पॉजिटिव मिले तो उसकी जानकारी तुरंत दें। इसके साथ ही मरीज की स्लाइड को भी सुरक्षित रखा जाएगा, जिससे दोबारा से उसकी जांच की जा सके। टीम लार्वा की जांच के दौरान स्प्रे भी कर रही है।
इसी बीच भिंड नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा बाल्मीकि के परिवार के एक सदस्य की भी डेंगू से मृत्यु हो गई। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली भी ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी।